20 जुलाई 2023 - 16:44
ईरान का तेल टैंकर रोकने वालों को ईरानी कमांडर की कड़ी चेतावनी, कहा अमरीका से ज़्यादा दुष्ट ब्रिटेन है

ईरान की सिपाहे पासदारान फ़ोर्स आईआरजीसी की नौसेना के कमांडर सरदार अली रज़ा तंगसीरी ने कहा कि ब्रिटेन अमरीका से ज़्यादा दुष्ट है और हम ईरान का तेल टैंकर रोकने वालों को चेतावनी देते हैं कि जो आयल कंपनी हमारे टैंकर से तेल निकालेगी उसे ज़िम्मेदार मानेंगे और अमरीका को भी इस मसले में ज़िम्मेदार समझते हैं।

सरदार तंगसीरी ने चार साल पहले ब्रिटेन का तेल टैंकर ईरान की नौसेना द्वारा रोके जाने की वर्षगांठ पर कहा कि ब्रिटेन की दुष्टता के जवाब में यह क़दम उठाया गया था। उन्होंने ब्रिटेन का तेल टैंकर पकड़े जाने की घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि जब हमारी युद्धक नौकाओं ने ब्रितानी तेल टैंकर को घेरा तो स्कोर्ट करने वाला हेलीकाप्टर वहां पहुंच गया और तेल टैंकर के ऊपर उड़ने लगा जिसके बाद हमने वार्निंग दी कि अगर हेलीकाप्टर उतरा नहीं तो उसे हम निशाना बनाएंगे, हमारी वार्निंग के बाद हेलीकाप्टर ने हमारे निर्देश का पालन किया। इसके बाद एक युद्धक जहाज़ भी तेल टैंकर की तरफ़ बढ़ा तो हमने उसे भी वार्निंग देकर पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

सरदार तंगसीरी ने ईरान का तेल टैंकर पकड़े जाने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब वो ज़माना गुज़र गया कि जब वो मार कर भाग जाया करते थे, अगर हमारे ख़िलाफ़ कार्यवाही की तो हम जवाबी कार्यवाही ज़रूर करेंगे। हम एलान करते हैं कि हमारे तेल टैंकर से जो कंपनी तेल उतारेगी हम उसे दोषी मानेंगे और अमरीका को भी इस घटना का ज़िम्मेदार समझते हैं।

342/